Spacex Crew10 Sunita Williams Return: नौ महीने से अंतरिक्ष में फंसे भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर की घर वापसी अब जल्द होने वाली है। नासा और एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने उनके सुरक्षित पृथ्वी पर लौटने की घोषणा की है।
Read More : Policeman Holi Viral Video: पिछले 27 साल से ये पुलिसकर्मी घरवालों संग नहीं मना पाया होली, संजीव कुमार का वीडियो में छलक पड़ा दर्द
क्रू-10 मिशन का लॉन्च
Spacex Crew10 Sunita Williams Return: नासा और स्पेसएक्स ने 13 मार्च को फाल्कन 9 रॉकेट के जरिए क्रू-10 मिशन लॉन्च किया, जिसका उद्देश्य इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर मौजूद क्रू-9 टीम को बदलना और सुनीता विलियम्स तथा बुच विल्मोर को वापस लाना है। फाल्कन-9 रॉकेट को फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया।
Liftoff of Crew-10! pic.twitter.com/OOLMFQgA52
— SpaceX (@SpaceX) March 14, 2025
Read More : Indore Thana Prabhari Death: होली ड्यूटी पर तैनात थाना प्रभारी की मौत, अचानक सीने में उठा दर्द, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
क्रू-10 मिशन के अंतरिक्ष यात्री
Spacex Crew10 Sunita Williams Return: क्रू-10 मिशन के तहत चार नए अंतरिक्ष यात्रियों को ISS भेजा गया है, जो क्रू-9 टीम की जगह लेंगे और उनकी वापसी सुनिश्चित करेंगे। ये चार नए अंतरिक्ष यात्री हैं:
- ऐनी मैकक्लेन (NASA) – कमांडर
- निकोल एयर्स (NASA) – पायलट
- ताकुया ओनिशी (JAXA – जापानी अंतरिक्ष एजेंसी)
- किरिल पेसकोव (Roscosmos – रूस)
Read More : Hotel Girls Nude Videos Blackmail: इंस्टा पर दोस्ती के बाद होटल में युवती का बना लिया न्यूड वीडियो, ब्लेकमैल कर 7 दोस्तों के साथ 16 महीने तक किया रेप
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी कब होगी?
Spacex Crew10 Sunita Williams Return: यदि सब कुछ योजना के अनुसार होता है, तो क्रू-9 टीम 19 मार्च से पहले ISS से रवाना होगी, जिससे सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की पृथ्वी पर वापसी संभव हो सकेगी। उनकी यह यात्रा बोइंग स्टारलाइनर के तकनीकी समस्याओं के कारण लंबी हो गई थी, लेकिन अब स्पेसएक्स के क्रू-10 मिशन से उनकी वापसी का रास्ता साफ हो गया है।