जालना, 15 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के जालना जिले में फर्मों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के वास्ते कथित रूप से जाली दस्तावेजों बनाने के लिये एक इस्पात कंपनी के तीन बर्खास्त निदेशकों पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
प्राथमिकी में कहा गया है कि मार्च 2021 में कंपनी को नए सिरे से शुरू करने के बाद आरोपी निदेशकों की सेवाएं समाप्त कर दी गईं।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(2) (धोखाधड़ी), 336(2) (विश्वासघात), 336(4) (जाली दस्तावेज बनाना), 338 (जालसाजी), 339 (धोखाधड़ी और बेईमानी से दस्तावेजों का उपयोग करना) और 61(2) (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस निरीक्षक सम्राट सिंह राजपूत ने कहा, “पुलिस जाली दस्तावेजों की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ सबूत जुटाया जा रहा।”
भाषा
शुभम प्रशांत
प्रशांत