नयी दिल्ली, 16 सितंबर (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी इरोस ग्रुप को प्रीमियम आवासीय संपत्तियों की मजबूत मांग के कारण ग्रेटर नोएडा (पश्चिम) में अपनी नई आवासीय परियोजना से लगभग 900 करोड़ रुपये के राजस्व की उम्मीद है।
कंपनी ने हाल ही में ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अपनी नई आवासीय परियोजना ‘इरोस संपूर्णम 3’ शुरू की है, जिसमें कुल 726 इकाइयां शामिल हैं। यह परियोजना 5.5 एकड़ में फैली हुई है और इसे 2028 तक पूरा किया जाना है।
इरोस ग्रुप के निदेशक अवनीश सूद ने कहा, ‘‘शुरुआती बिक्री की सफलता हमारे ब्रांड में घर खरीदारों के भरोसे और विश्वास को दर्शाती है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय