इरोड पूर्व विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना में द्रमुक ने एनटीके पर बनाई बढ़त |

Ankit
2 Min Read


इरोड, आठ फरवरी (भाषा) तमिलनाडु की इरोड पूर्व विधानसभा सीट पर पांच फरवरी को हुए उपचुनाव की मतगणना के दूसरे दौर के अंत में सत्तारूढ़ द्रमुक ने अभिनेता-नेता सीमन की पार्टी एनटीके के खिलाफ 13,000 से अधिक मतों की बढ़त हासिल कर ली है।


निर्वाचन आयोग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) के उम्मीदवार वी. सी. चंद्रकुमार को कुल 15,949 वोट मिले हैं जबकि प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार ‘नाम तमिझार काची’ (एनटीके) की प्रत्याशी एम. के. सीतालक्ष्मी ने 2328 वोट हासिल किए हैं।

द्रमुक उम्मीदवार व पूर्व विधायक चंद्रकुमार अपनी प्रतिद्वंद्वी से 13,621 मतों से आगे हैं। कुल 17 दौर की मतगणना होनी है।

इससे पहले, इस जिले के चिथोडे में एक सरकारी कॉलेज में सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई।

सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की गई। बुधवार को, इस सीट पर 67.97 प्रतिशत मतदान हुआ था।

इस सीट पर 44 निर्दलीय समेत 46 उम्मीदवार हैं और मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के वी.सी. चंद्रकुमार और तमिल राष्ट्रवादी पार्टी ‘नाम तमिलर काची’ (एनटीके) की एम. के. सीतालक्ष्मी के बीच है।

मुख्य विपक्षी दल अन्नाद्रमुक समेत विपक्षी दलों ने चुनाव का बहिष्कार किया है। पिछले साल कांग्रेस विधायक ईवीकेएस इलांगोवन के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराया गया है।

भाषा जोहेब माधव

माधव



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *