नयी दिल्ली, 20 मार्च (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (इरेडा) ने 1,247 करोड़ रुपये जुटाने के लिए अपना पहला सतत बॉण्ड जारी किया है।
कंपनी ने बुधवार शाम बयान में कहा, स्थायी बॉण्ड जारी करना एक रणनीतिक कदम है जिसका भारत के हरित ऊर्जा बुनियादी ढांचे के तेजी से विस्तार का समर्थन करने के लिए एक मजबूत वित्तीय आधार सुनिश्चित करना है।
ये शाश्वत बांड 8.40 प्रतिशत की वार्षिक कूपन दर पर जारी किए गए।
इरेडा के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक प्रदीप कुमार दास ने कहा, ‘‘ स्थायी बॉण्ड के जरिये हमारे पूंजी आधार को मजबूत करने से हम नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए वित्तपोषण बढ़ा सकेंगे, जिससे भारत स्वच्छ व अधिक टिकाऊ भविष्य की ओर बढ़ेगा।’’
इस बीच, इरेडा को आयकर विभाग से 19 मार्च 2025 को 24.48 करोड़ रुपये का पुन:भुगतान प्राप्त हुआ है, जो आकलन वर्ष 2011-12 के लिए आयकर आयुक्त (अपील) द्वारा कुछ अस्वीकृतियों से संबंधित आंशिक राहत के लिए दिया गया है।
भाषा निहारिका
निहारिका