नयी दिल्ली, 24 फरवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की इरेडा को पात्र संस्थागत खरीदारों को इक्विटी शेयर जारी कर 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए शेयरधारकों से मंजूरी मिल गई है।
इस प्रस्ताव को सोमवार को कंपनी की 22वीं असाधारण आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी मिली।
शेयर बाजार को दी गयी सूचना में कहा गया है कि ईजीएम (असाधारण आम-बैठक) के लिए नोटिस में उल्लिखित सभी प्रस्तावों को शेयरधारकों द्वारा अपेक्षित बहुमत के साथ एक विशेष प्रस्ताव के रूप में विधिवत अनुमोदित और पारित किया गया है।
नोटिस के अनुसार, कंपनी अपने मौजूदा परिचालन में विकास के अवसरों को देखती है और विभिन्न रास्तों का मूल्यांकन कर रही है, जिसके लिए उसे पूंजी की आवश्यकता है।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण