वाशिंगटन, छह अगस्त (एपी) इराक में एक सैन्य अड्डे पर हुए संदिग्ध रॉकेट हमले में कई अमेरिकी सैन्यकर्मी घायल हो गए। अमेरिकी रक्षा अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अमेरिकी सेना पर ईरान समर्थित मिलिशिया के हमलों में हाल में बढ़ोतरी हुई है।
यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब पिछले सप्ताह लेबनान में हिजबुल्ला के एक शीर्ष कमांडर और ईरान में हमास के शीर्ष राजनीतिक नेता की हत्या के बाद पूरे पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ गया है। दोनों गुट ईरान समर्थित हैं।
अमेरिकी रक्षा अधिकारियों ने कहा कि अल-असद वायुसेना अड्डे पर तैनात बल घायलों और नुकसान का अब भी आकलन कर रहे हैं। इससे पहले, सोमवार को इराकी सुरक्षा अधिकारियों ने हमले की पुष्टि की, लेकिन किसी भी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।
अधिकारियों ने उनका नाम गुप्त रखने की शर्त पर सैन्य अभियानों पर बात की।
हाल के सप्ताहों में ईरान समर्थित इराकी मिलिशिया ने इराक और सीरिया में अमेरिकी सेना के ठिकानों पर हमले फिर से शुरू कर दिए हैं। जनवरी के अंत में जॉर्डन में एक अड्डे पर हमला किया गया था जिसमें तीन अमेरिकी सैनिक मारे गए थे जिसके बाद अमेरिका ने जवाबी कार्रवाई की थी।
भाषा यासिर सिम्मी
सिम्मी