इमारत की खिड़की का एक हिस्सा ढहने के कारण दुर्घटना का खतरा बढ़ा, दो मकानों को खाली कराया गया |

Ankit
2 Min Read


ठाणे, सात अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे में एक इमारत की चौथी मंजिल पर एक खिड़की का एक हिस्सा आंशिक रूप से ढह जाने के कारण उसमें लगी लोहे की ‘ग्रिल’ लटक गई, जिससे प्राधिकारियों को वहां स्थित दो मकानों को अस्थायी रूप से खाली कराना पड़ा। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।


अधिकारी ने बताया कि यह घटना महाराष्ट्र के ठाणे शहर के खारकर अली इलाके में ओम सागर ‘अमार्पमेंट’ की खाली पड़ी पांच मंजिला इमारत में रविवार रात 10 बजकर 34 मिनट पर हुई और इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि 38 साल पुरानी इस इमारत को सी-1 श्रेणी (अत्यधिक खतरनाक) की इमारत के रूप में वर्गीकृत किया गया है और सुरक्षा संबंधी चिंताओं के कारण तीन साल पहले ही इसे खाली करा दिया गया था।

उन्होंने बताया कि रविवार रात इमारत की चौथी मंजिल पर खिड़की की चौखट के एक हिस्से के ढह जाने से उसमें लगी लोहे की ‘ग्रिल’ टूट कर खतरनाक तरीके से लटक गई जिससे आसपास के लोगों और संपत्तियों के लिए खतरा पैदा हो गया।

एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा सूचित किये जाने के बाद नौपाडा-कोपरी वार्ड समिति के अधिकारी, आपदा प्रबंधन कर्मचारी और अग्निशमन दल के कर्मचारी स्थिति का आकलन करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे।

अधिकारी ने बताया कि लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर इमारत के समीप स्थित एक मंजिला दो मकानों को एहतियात के तौर पर अस्थायी रूप से खाली करा दिया गया है।

भाषा यासिर सिम्मी

सिम्मी



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *