इस्लामाबाद, सात फरवरी (भाषा) पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ने पिछले साल हुए आम चुनाव की पहली वर्षगांठ, यानी आठ फरवरी को पंजाब के लाहौर के बजाय खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वाबी शहर में एक विशाल रैली करने की शुक्रवार को घोषणा की।
खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में वर्तमान में सत्ता में है।
‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार की खबर के अनुसार, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने भी कहा कि वह किसी भी तरह के टकराव या अशांति से दूर रहेगी।
पार्टी ने पहले लाहौर में मीनार-ए-पाकिस्तान पर रैली आयोजित करने की अनुमति मांगी थी, लेकिन कानून व्यवस्था बनाए रखने की चिंताओं का हवाला देते हुए उपायुक्त (डीसी) ने इसकी अनुमति देने से इनकार दिया था।
भाषा यासिर सुभाष
सुभाष