मलप्पुरम (केरल), 29 मार्च (भाषा) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के प्रमुख सादिक अली शिहाब थंगल द्वारा उत्तरी केरल के मलप्पुरम में शनिवार को आयोजित इफ्तार में शामिल हुईं।
पार्टी के सूत्रों ने बताया कि थंगल के आवास पर शाम को इफ्तार का आयोजन किया गया।
वायनाड सीट से सांसद गांधी तीन दिन से अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा कर रही हैं और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हो रही हैं।
वह जिले के कांग्रेस पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ इफ्तार में शामिल होने के लिए यहां पहुंची थीं।
पार्टी के सूत्रों ने बताया कि आईयूएमएल के वरिष्ठ नेताओं पी. के. कुन्हालीकुट्टी और थंगल ने प्रियंका का स्वागत किया।
जिले के नीलांबुर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर इफ्तार में प्रियंका गांधी के शामिल होने का राजनीतिक महत्व है।
उन्होंने मलायलम भाषा में पत्रकारों से बात करते हुए राज्य के लोगों को ईद की मुबारकबाद दी।
सांसद ने कहा, ‘‘सभी को ईद की मुबारकबाद।’’
भाषा प्रीति दिलीप
दिलीप