इन खास संदेशों के साथ अपने गुरुजनों को दें शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं, देखते ही चेहरे पर आएगी मुस्कान |

Ankit
2 Min Read


Teachers Day Image: भारत में 5 सितंबर का दिन बेहद खास होता है क्योंकि इस दिन हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। 5 सितंबर देश के लिए इसलिए खास दिन है, क्योंकि भारत के पहले उपराष्ट्रपति और भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती भी होती है। सभी स्टूडेंट के जीवन में एक शिक्षक ऐसे जरूर होते हैं जो फेवरेट होते हैं। एक ऐसे शिक्षक जो जीवन जीने का सही रास्ता दिखाते हैं। इस दिन को आप भी खास बना सकते हैं और अपने टीचर को अच्छे-अच्छे संदेश भेज सकते हैं।


Read More: Rahul Gandhi Mallikarjun Kharge Visit Maharashtra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे का महाराष्ट्र दौरा आज, पूर्व मंत्री के स्टैच्यू का करेंगे उद्घाटन

 

1. अक्षर-अक्षर हमें सिखाते हैं, जीवन क्या है?
यही जीवनभर सिखाते हैं!
इस शिक्षक दिवस पर गुरु को कोटि-कोटि प्रणाम

2.जल जाता है वो दिए की तरह,
कई जीवन रोशन कर जाता है।
कुछ इसी तरह से हर गुरु,
अपना फर्ज निभाता है।

Teachers Day Gifts Ideas: शिक्षक दिवस पर अपने टीचर्स को दें ये खूबसूरत  गिफ्ट, वो भी बजट में - Teachers Day Gift Greeting Card Ideas Best memorable  presents tips

3.बिना गुरू नहीं होता जीवन साकार,
सर पर होता जब गुरू का हाथ,
तभी बनता जीवन का सही आकार,
गुरू ही है सफल जीवन का आधार।

Teachers Day Poems in Hindi : शिक्षक दिवस पर कुछ बेहतरीन कविताएं - Dr  AvinashTank, is a super-specialist (MCh) Laparoscopic Gastro-intestinal  Surgeon,

4. अदब तालीम का जौहर है जेवर है जवानी का
वही शागिर्द हैं जो खिदमत-ए-उस्ताद करते हैं
जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान,
जो करता है वीरों का निर्माण।
जो बनाता है इंसान को इंसान,
ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम।

Teacher's Day 2024: शिक्षक दिवस पर महंगे उपहार के बजाय टीचर को दें यह चीज,  देखकर हो जाएंगे खुश | Teacher's day 2024: teacher's day gifts, teacher's  day cards

5.जो बनाए हमें अच्छा और सच्चा इंसान,
दे सही-गलत की पहचान,
उन शिक्षकों को मेरा कोटि-कोटि प्रणाम।
Happy Teachers’ Day 2023

Happy Teachers Day 2021 Dohe Shikshak Diwas Shayari Greeting Cards For Guru  Worship - Amar Ujala Hindi News Live - Teachers Day 2021:इस शिक्षक दिवस  अपने गुरुजनों को भेजें ये दोहे, मिलेगा आशीर्वाद

6.शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं है
गुरु का आशीर्वाद मिले,
इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं !
Happy Teacher Day !



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *