बेंगलुरु, छह फरवरी (भाषा) कर्नाटक में निवेश आकर्षित करने के मकसद से अगले हफ्ते आयोजित किए जा रहे वैश्विक निवेशक सम्मेलन ‘इन्वेस्ट कर्नाटक’ में फ्रांस, जापान और इजरायल जैसे 19 देश साझेदार के तौर पर शामिल होंगे। इसमें नौ समर्पित मंडप भी बनाए जाएंगे।
कर्नाटक के बड़े एवं मध्यम उद्योग और बुनियादी ढांचा विकास मंत्री एम बी पटेल ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। वैश्विक निवेशक सम्मेलन 12-14 फरवरी को आयोजित किया जाएगा जिसका उद्घाटन समारोह 11 फरवरी को होगा।
राज्य सरकार ने एक बयान में कहा कि पाटिल की अगुवाई में आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम वैश्विक निवेश केंद्र के रूप में कर्नाटक की स्थिति को मजबूत करेगा।
फ्रांस, नीदरलैंड, जापान, थाईलैंड, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, इजरायल, नॉर्वे, स्विट्जरलैंड, ताइवान, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क, पोलैंड, इटली, ब्रिटेन, स्लोवेनिया, बहरीन और सिंगापुर जैसे 19 साझेदार देश इसमें शिरकत करेंगे। इसमें नौ देशों से जुड़े मंडप होंगे जो निवेश अवसरों और व्यापार सहयोगों को प्रदर्शित करेंगे।
आधिकारिक बयान के मुताबिक, ‘इन्वेस्ट कर्नाटक’ सम्मेलन का उद्देश्य राज्य को विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के एक आकर्षक गंतव्य के रूप में बढ़ावा देना है।
इसके जरिये आर्थिक वृद्धि को तेज करने, रोजगार के अवसर पैदा करने और प्रौद्योगिकी, विनिर्माण, वैमानिकी एवं रक्षा क्षेत्र में व्यापार और नवाचार के केंद्र के रूप में कर्नाटक की स्थिति को मजबूती देने की कोशिश की जाएगी।
इस कार्यक्रम में वैश्विक उद्योग जगत के कई दिग्गज शामिल होंगे। इनमें आनंद महिंद्रा, कुमार मंगलम बिड़ला, किरण मजूमदार-शॉ, मार्टिन लुंडस्टेड एवं जॉर्ज पापांड्रेयू शामिल हैं।
भाषा प्रेम प्रेम रमण
रमण