दीर अल-बलाह (गाजा), 13 अप्रैल (एपी) इजराइल ने रविवार तड़के उत्तरी गाजा स्थित एक अस्पताल पर हमला किया, जिससे मरीजों को अस्पताल से निकालना पड़ा। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी।
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इजराइल ने निकासी की चेतावनी जारी किए जाने के बाद गाजा सिटी के अल-अहली अस्पताल पर तड़के हमला किया।
मंत्रालय ने बताया कि अस्पताल खाली करने के दौरान एक मरीज की मौत हो गयी क्योंकि चिकित्साकर्मी तत्काल देखभाल प्रदान करने में असमर्थ थे। मृतक मरीज एक लड़की थी।
यरुशलम डायोसिस द्वारा संचालित इस अस्पताल पर ‘पाम संडे’ के दिन हमला किया गया, जो यीशु के यरुशलम में प्रवेश की याद में मनाया जाता है।
डायोसिस आफ यरूशलम ने हमले की निंदा की और कहा कि यह हमला ‘पाम संडे’ के दिन किया गया जब ईसाई वर्ष के सबसे पवित्र सप्ताह (होली वीक) की शुरुआत हो रही है।
इजराइल ने कहा कि उसने अस्पताल में बने एक कमान और नियंत्रण केंद्र पर हमला किया, जिसका इस्तेमाल हमास द्वारा इजराइली नागरिकों और सैनिकों के खिलाफ हमलों की साजिश रचने और उन्हें अंजाम देने के लिए किया जाता था। हालांकि, इजराइल ने कोई सबूत नहीं दिया।
इजराइल ने कहा कि हमले से पहले, क्षति को कम करने के लिए कदम उठाए गए थे, जिसमें चेतावनी जारी करना और हवाई निगरानी शामिल थी।
हमास ने रविवार को एक बयान में इन आरोपों से इनकार किया कि अस्पताल का इस्तेमाल लड़ाकों द्वारा किया जा रहा था तथा एक स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग की।
इसके कुछ ही घंटे बाद, मध्य गाजा के दीर अल-बलाह में एक कार पर किये गए एक अन्य हमले में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। अल-अक्सा मार्टर्स अस्पताल के मुर्दाघर के कर्मचारियों ने बताया कि मृतकों में छह भाई और उनका मित्र शामिल था। शवों को इसी अस्पताल में रखा गया है। इन भाइयों के शवों को दीर अल बलाह में दफनाया गया। इन भाइयों में से सबसे छोटा 10 वर्ष का था।
उनके पिता, इब्राहिम अबू महादी ने बताया कि उनके बेटे एक परोपकारी संस्था के लिए काम करते थे जो गाजा में फलस्तीनियों को भोजन वितरित करती है। उन्होंने कहा, ‘‘किस पाप के लिए उन्हें मार दिया गया?’’
अल-अक्सा मार्टर्स अस्पताल के अनुसार, रविवार दोपहर को दीर अल-बलाह में एक नगरपालिका भवन पर हुए हमले में कम से कम तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। वहीं नासिर अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि दक्षिणी शहर खान यूनिस में हुए हमले में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई।
इजराइली सेना ने कहा कि उसने दीर अल-बलाह के इलाके में एक और कमान एवं नियंत्रण केंद्र को निशाना बनाया, उस समय कई हमास लड़ाके वहां मौजूद थे और इजराइली सैनिकों के खिलाफ हमला करने की साजिश रच रहे थे। यह उसी इलाके में कार पर हमले से जुड़ा नहीं था, जिसके बारे में सेना ने कहा कि वह इसकी जांच कर रही है।
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 11 लोग मारे गए हैं और 100 से अधिक घायल हुए हैं।
ये हमले इजराइली रक्षा मंत्री के उस बयान के कुछ घंटे बाद हुए जिसमें उन्होंने कहा था कि गाजा में सैन्य गतिविधियां तेजी से बढ़ेंगी और लोगों को ‘‘संघर्ष वाले क्षेत्रों’’ को खाली करना होगा।
इजराइली प्राधिकारियों ने हमास पर शेष 59 बंधकों को रिहा करने और प्रस्तावित नये संघर्ष विराम शर्तों को स्वीकार करने के लिए दबाव बनाने की प्रतिबद्धता जताई है। इन बंधकों में से 24 के जीवित होने का अनुमान है।
अल-अहली अस्पताल के निदेशक डॉ. फदेल नईम ने कहा कि उन्हें हमले से पहले ही चेतावनी दी गई थी।
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में, उन्होंने कहा कि आपातकालीन कक्ष, फार्मेसी और आसपास की इमारतें गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिससे 100 से अधिक मरीज और दर्जनों चिकित्सा कर्मचारी प्रभावित हुए।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हमले के कारण बाह्यरोग वार्ड और प्रयोगशालाएं नष्ट हो गईं तथा आपातकालीन वार्ड को क्षति पहुंची।
घटना के बाद की तस्वीरों में अस्पताल की सीमेंट की छत टूटी हुई दिखायी दी, जिसके चारों ओर मलबा फैला हुआ था। स्वास्थ्य मंत्रालय के महानिदेशक डॉ. मुनीर अल-बोर्श ने कहा कि लोगों को निकालने की यह प्रक्रिया भयावह है, जिसमें लोगों को अस्पताल के बेड पर सड़कों पर ले जाया गया।
एपी
अमित रंजन
रंजन