इंदौर, 19 मार्च (भाषा) मध्यप्रदेश के इंदौर में रंगपंचमी के मौके पर बुधवार को पारंपरिक ‘गेर’ जुलूस के दौरान हुई दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसके कारण मुख्यमंत्री मोहन यादव को उत्सव में अपनी भागीदारी रद्द करनी पड़ी।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में शामिल होने में असमर्थता जताते हुए पत्रकारों से कहा, ‘‘रंगपंचमी के मौके पर शहर के राजबाड़ा क्षेत्र में टोरी कॉर्नर से पारंपरिक ‘गेर’ यात्रा निकाली गई, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई।’’
यादव ने कहा कि ऐसी स्थिति में वह ‘गेर’ कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे और उन्होंने मृतक के परिजन को चार लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने लोगों से ऐसे उत्सवों में भाग लेते समय सावधानी बरतने की भी अपील की।
इंदौर के जिलाधिकारी आशीष सिंह ने पत्रकारों को बताया कि अज्ञात युवक ट्रैक्टर-टैंकर पर बैठा था और इसी दौरान वह गिर गया और वाहन के पिछले पहिये के नीचे आ गया।
उन्होंने कहा, ‘‘युवक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। उसके पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला है।’’
भाषा
यासिर देवेंद्र
देवेंद्र