इंदौर, 12 सितंबर (भाषा) सियागंज किराना बाजार में बृहस्पतिवार को खोपरा गोला एवं खोपरा बूरा में मांग बुधवार की तुलना में बढ़िया रही।
कारोबारियों के अनुसार आज शक्कर में चार गाड़ी की आवक हुई।
शक्कर
शक्कर 3900 से 3940, शक्कर (एम 50)
4100 से 4200 रुपये प्रति क्विंटल।
खोपरा गोला
खोपरा गोला 155 से 180 प्रति किलोग्राम।
खोपरा बूरा 2700 से 4700 रुपये प्रति 15 किलोग्राम।
हल्दी
हल्दी (खड़ी) सांगली 280 से 285, हल्दी (खड़ी) निजामाबाद 210 से 220 रुपये प्रति किलोग्राम।
साबूदाना
साबूदाना पैकिंग 6500 से 6700, लूज में 5200 से 6200 रुपये प्रति क्विंटल।
आटा-मैदा
गेहूं का पिसा आटा 1670, दलिया 3600, मैदा 1710, रवा 1750 रुपये, चना बेसन 5100 रुपये प्रति 50 किलोग्राम।
भाषा सं धीरज अजय
अजय
IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi