नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) ने दिसंबर में सालाना आधार पर 29 प्रतिशत अधिक 1113.2 करोड़ यूनिट (एमयू) का अब तक का सर्वाधिक मासिक बिजली कारोबार किया है।
आईईएक्स ने सोमवार को बयान में कहा, दिसंबर में आईईएक्स ने 16.62 लाख नवीकरणीय ऊर्जा प्रमाणपत्रों का कारोबार किया, जो सालाना आधार पर 58 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।
बयान के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 के नौ महीनों (अप्रैल-दिसंबर) में आईईएक्स ने सालाना आधार पर 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 8898.1 करोड़ यूनिट का बिजली कारोबार किया।
आपूर्ति में इस वृद्धि ने कीमतों को नियंत्रित करने में मदद की। दिसंबर 2024 के महीने के लिए ‘डे अहेड मार्केट’ (डीएएम) में ‘मार्केट क्लियरिंग प्राइस’ 3.89 रुपये प्रति यूनिट था, जो सालाना आधार पर 14 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता है।
भाषा निहारिका
निहारिका