नयी दिल्ली, 28 फरवरी (भाषा) इंडिगो ने शुक्रवार को कहा कि उसपर गुजरात में इनपुट टैक्स क्रेडिट के संबंध में 1.30 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा है और वह आवश्यक कानूनी उपाय पर विचार कर रही है।
अहमदाबाद के राज्य के सहायक कर आयुक्त ने एयरलाइन पर 1,30,40,966 रुपये का जुर्माना लगाया है।
इंडिगो ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कर अधिकारी ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए प्राप्त इनपुट टैक्स क्रेडिट से इनकार किया है।
इसमें कहा गया है, ‘‘कंपनी का मानना है कि उसने सही तरीके से इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ उठाया है और उसके मामले में दम है। अत: कंपनी उपयुक्त अपीलीय प्राधिकारी के समक्ष अपील दायर करने सहित कानून के तहत आवश्यक कदम के बारे में मूल्यांकन कर रही है।’’
नियामकीय सूचना में यह भी कहा गया है कि कंपनी के वित्तीय, संचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई महत्वपूर्ण प्रभाव नहीं पड़ा है।
इंडिगो ने बुधवार को कहा कि उसे उत्तर प्रदेश में इनपुट टैक्स क्रेडिट के संबंध में लगभग 14 लाख रुपये का जुर्माना भरना पड़ रहा है और वह आवश्यक कानूनी उपाय पर विचार कर रही है।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण