इंजीनियर रशीद को कश्मीर के लोगों से वोट जुटाने के लिए जमानत दी गई : उमर अब्दुल्ला |

Ankit
3 Min Read


बडगाम (जम्मू कश्मीर), 10 सितंबर (भाषा) नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि जेल में बंद सांसद इंजीनियर रशीद को कश्मीर के लोगों की सेवा करने के लिए नहीं, बल्कि वोट जुटाने के लिए जमानत दी गई है।


रशीद को आतंकवाद के वित्त पोषण मामले में दिल्ली की एक अदालत द्वारा अंतरिम जमानत दिये जाने के बाद, अब्दुल्ला ने यह टिप्पणी की। अदालत ने कश्मीर से लोकसभा सदस्य इंजीनियर रशीद को दो अक्टूबर तक अंतरिम जमानत दी है, ताकि वह जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनावों में प्रचार कर सकें।

अब्दुल्ला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें पता था कि ऐसा होगा। मुझे बारामूला संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए दुख है, क्योंकि यह जमानत उन्हें सेवा करने या संसद में उपस्थित होने के लिए नहीं दी गई।’’

हालांकि, उन्होंने कहा कि यह देखना बाकी है कि मतदाता रशीद की अंतरिम जमानत पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं।

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती द्वारा रशीद की अवामी इत्तेहाद पार्टी को भाजपा की ‘छद्म’ पार्टी बताए जाने के बारे में पूछे जाने पर अब्दुल्ला ने कहा कि वह इस मुद्दे पर बहुत सतर्क हैं, लेकिन ‘‘यह अच्छा है कि महबूबा ने खुले तौर पर वह कहा है जो कई लोग सोच रहे थे।’’

उन्होंने कहा कि महबूबा ने स्पष्ट रूप से कहा है कि रशीद भाजपा के निर्देश पर काम कर रहे हैं।

अब्दुल्ला से जेल में बंद मौलवी सरजन बरकती के गांदरबल सीट से उनके खिलाफ चुनाव लड़ने के बारे में भी पूछा गया, जिस पर उन्होंने कहा, ‘‘कुछ तो बात है कि जेल में बंद लोग सिर्फ मेरे ही पीछे पड़े हैं।’’

डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के प्रमुख गुलाम नबी आज़ाद ने रशीद को मिली अंतरिम जमानत का स्वागत करते हुए कहा कि ‘‘यह न्याय की दिशा में एक कदम है।’’

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत द्वारा इंजीनियर रशीद साहब को दी गई अंतरिम जमानत का स्वागत करता हूं। एक मजबूत जनादेश के साथ लोकतांत्रिक रूप से चुने गए सांसद के तौर पर, यह न्याय और विधानसभा चुनाव में प्रचार करने के उनके अधिकार की दिशा में एक कदम है।’’

इंजीनियर रशीद उर्फ शेख अब्दुल रशीद ने 2024 के लोकसभा चुनाव में बारामूला सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को हराया था। जम्मू-कश्मीर की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरण में चुनाव होने हैं। मतगणना आठ अक्टूबर को होगी।

भाषा सुभाष माधव

माधव



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *