पेरिस, 31 जुलाई (भाषा) भारत के अनुभवी तीरंदाज तरुणदीप रॉय पेरिस ओलंपिक के पुरुष एकल के अंतिम 64 दौर में बुधवार को यहां इंग्लैंड के टॉम हॉल की चुनौती से पार नहीं पा सके।
अपना चौथा ओलंपिक खेल रहे तरुणदीप को इंग्लैंड के तीरंदाज ने 6-4 (27-27, 27-28, 28-25, 28-29, 29-29) से हराया।
तरुणदीप ने दूसरा सेट गंवाने के बाद तीसरे सेट में अच्छी वापसी की लेकिन हॉल ने चौथे सेट में जीत के साथ बढत कायम कर ली।
तरुणदीप को मुकाबले को शूट ऑफ में खींचने के लिए आखिरी प्रयास में 10 अंक का निशाना लगाना था लेकिन वह नौ अंक का निशाना ही लगा पाये जिससे यह सेट बराबरी पर छूटा और हॉल ने निर्णायक बढ़त बना ली।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता