लाहौर, 24 सितंबर (भाषा) तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की इंग्लैंड के खिलाफ सात अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए मंगलवार को घोषित पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम में वापसी हुई है।
अफरीदी को खराब फॉर्म के कारण इस महीने की शुरुआत में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट से बाहर कर दिया गया था।
श्रृंखला का पहला टेस्ट मुल्तान में खेला जायेगा।
पाकिस्तान टीम: शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप कप्तान), बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद हुरैरा, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद, आमेर जमाल, नोमान अली, अबरार अहमद, मीर हमजा, शाहीन शाह अफरीदी , नसीम शाह।
भाषा आनन्द
आनन्द