लंदन, 22 मार्च (एपी) माइल्स लुईस-स्केली और हैरी केन के गोल की मदद से इंग्लैंड ने वेम्बली स्टेडियम में खेले गए मैच में अल्बानिया को 2-0 से पराजित करके विश्व कप क्वालीफाइंग में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।
इंग्लैंड के नए कोच थॉमस ट्यूशेल का इस टीम के साथ यह पहला मैच था लेकिन वह खिलाड़ियों के प्रदर्शन से बहुत अधिक संतुष्ट नहीं दिखे।
ट्यूशेल ने कहा, ‘‘(हम) बेहतर कर सकते हैं। हमें बेहतर करना होगा। दूसरे हाफ में हमने बहुत धीमा खेल दिखाया और आक्रमण में आक्रामकता की कमी थी। ’’
ट्यूशेल इंग्लैंड के लगातार 11वें ऐसे कोच हैं जिन्होंने अपने पदार्पण मैच में जीत हासिल की। उनका पहला लक्ष्य अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको में 2026 में होने वाले विश्व कप में टीम की जगह सुरक्षित करना होगा।
ग्रुप जी में पोलैंड और फ़िनलैंड ने विजयी शुरुआत की। पोलैंड ने रॉबर्ट लेवांडोव्स्की के 81वें मिनट में किए गए गोल की मदद से लिथुआनिया को अपने घरेलू मैदान पर 1-0 से हराया, जबकि फ़िनलैंड ने माल्टा के खिलाफ 1-0 से जीत हासिल की।
बोस्निया-हर्जेगोविना ने ग्रुप एच में रोमानिया को 1-0 से हराया।
एपी
पंत
पंत