कोफ्स हार्बर (आस्ट्रेलिया), 14 मार्च (भाषा) भारत की अवनि प्रशांत, प्रणवी उर्स और दीक्षा डागर की 2025 आस्ट्रेलियाई महिला क्लासिक गोल्फ के पहले दौर में शुरूआत खराब रही ।
अवनि दो ओवर 72 का स्कोर करके संयुक्त 55वें स्थान पर रही जबकि प्रणवी संयुक्त 79वें और दीक्षा संयुक्त 88वें स्थान पर रहीं । अल्फ्रेड तूफान के कारण खिलाड़ी अभ्यास दौर के बिना ही उतरे हैं ।
वेल्श की डार्सी हैरी, स्वीडन की मोआ फोल्के और आस्ट्रिया की एम्मा स्पिट्ज ने बढत बना ली है ।
भाषा मोना
मोना