आशियाना हाउसिंग ने आवासीय परियोजना आशियाना एकांश के अंतिम चरण को पेश किया

Ankit
2 Min Read


नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) जमीन-मकान के विकास से जुड़ी आशियाना हाउसिंग लि. ने जयपुर में प्रीमियम खंड की अपनी आवासीय परियोजना आशियाना एकांश के अंतिम चरण को पेश किया है।


कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि उसे इसके लिए अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। पहले दिन ही कंपनी ने जयपुर के मानसरोवर एक्सटेंशन में स्थित आशियाना एकांश के 110 मकान की बिक्री से 106 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया।

लगभग 8.6 एकड़ क्षेत्रफल में फैले आशियाना एकांश के अंतिम चरण में 11,605.41 वर्गमीटर में निर्माण है। पूरी परियोजना में 560 प्रीमियम मकान है। अंतिम चरण में कुल 168 घर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

आशियाना एकांश के अंतिम चरण पर कंपनी के संयुक्त प्रबंध निदेशक अंकुर गुप्ता ने कहा, “आशियाना एकांश के पिछले चरणों को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया ने इसके अंतिम चरण की सफलता के लिए मंच तैयार कर दिया है। यह परियोजना जयपुर के सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में से एक में प्रीमियम घरों को विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ जोड़ती है।”

आशियाना एकांश के तहत 121.33 वर्ग मीटर (1,306 वर्ग फुट) से लेकर 223.99 वर्ग मीटर (2,411 वर्ग फुट) तक के सुपर बिल्ट-अप एरिया वाले घरों की पेशकश की गयी है। इनकी कीमत दो कमरों वाले घर के लिए 66.94 लाख रुपये और चार कमरों वाले घर के लिए 178.28 लाख रुपये के बीच है।

भाषा अनुराग रमण

रमण



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *