करीमनगर(तेलंगाना), एक अगस्त(भाषा) तेलंगाना के राजन्ना सिरसिला जिले में अपनी झोपड़ी में सो रही 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर बुधवार रात आवारा कुत्तों ने हमला किया जिसमें उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग महिला मुस्ताबाद मंडल मुख्यालय के सेवालाल थांडा इलाके में अपनी झोपड़ी में सो रही थी, तभी कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। उसने बताया कि महिला लंबे समय से बीमार थी।
पुलिस अधीक्षक अखिल महाजन ने बताया, ‘‘वह झोपड़ी में सो रही थी, तभी आवारा कुत्तों का एक झुंड झोपड़ी में घुस आया और उस पर हमला कर दिया।’’
पुलिस ने बताया कि कुत्तों ने उसे मार डाला, उसके शव को भी क्षतविक्षत कर दिया। उसने बताया कि महिला के परिवार के सदस्य पास में ही रहते हैं, उन्हें बृहस्पतिवार की सुबह घटना की जानकारी हुई।
भाषा धीरज पवनेश
पवनेश