कोलकाता, नौ अगस्त (भाषा) सूक्ष्म ऋणदाता आरोहन फाइनेंशियल सर्विसेज का चालू वित्त वर्ष वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ चार गुना होकर 104.08 करोड़ रुपये रहा। शुद्ध लाभ व्यवसाय और आय में वृद्धि से प्रेरित रहा।
कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में मुनाफा 25.40 करोड़ रुपये रहा था।
आरोहन फाइनेंशियल सर्विसेज ने एक बयान में कहा, समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन आय 36 प्रतिशत बढ़कर 469 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 345 करोड़ रुपये थी।
बयान में कहा गया, प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां (एयूएम) 2024-25 की पहली तिमाही में बढ़कर 7,062 करोड़ रुपये हो गईं, जबकि 2023-24 की पहली तिमाही में यह 5,564 करोड़ रुपये थी। 30 जून को समाप्त तिमाही के अंत में शुद्ध एनपीए शून्य रहा।
आरोहन फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रबंध निदेशक मनोज नांबियार ने कहा, ‘‘ गुणवत्ता को प्राथमिकता देने के हमारे दृष्टिकोण ने हमें शून्य शुद्ध एनपीए के साथ स्थिर वृद्धि हासिल करने में सक्षम बनाया है। दक्षिण भारत में हमारा विस्तार हमें प्रतिस्पर्धात्मक लाभ प्रदान करेगा।’’
आरोहन की देश भर में 975 शाखाएं हैं। इसका ग्राहक आधार 24 लाख है।
भाषा निहारिका
निहारिका