कोलकाता, 18 जनवरी (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने शनिवार को कहा कि आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक प्रशिक्षु चिकित्सक से बलात्कार और हत्या के मामले में एक आरोपी को दोषी करार दिये जाने से उन्हें संतुष्ट होने का कोई कारण नहीं नजर आता।
कोलकाता की एक अदालत ने मुख्य आरोपी संजय रॉय को सरकारी अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक से बलात्कार और उसकी हत्या के मामले में घटना के 162 दिन बाद दोषी करार दिया है।
चौधरी ने कहा, ‘‘अदालत के इस निर्णय से संतुष्ट होने का मुझे कोई कारण नजर नहीं आता। हो सकता है कि इस मामले में जांच की गई हो, मुकदमा चला हो और आरोपी को दोषी करार दिया गया हो। लेकिन, जब सबूतों के साथ इतनी छेड़छाड़ हुई है, तो आपको समझना होगा कि इसमें बड़े लोग थे जिन्हें राज्य सरकार के साथ-साथ पुलिस का भी संरक्षण प्राप्त था।’’
मामले की सुनवाई करने वाली सियालदह अदालत मामले में सोमवार को सजा सुनाएगी।
वर्ष 1990 में हेतल पारेख बलात्कार और हत्या मामले का जिक्र करते हुए चौधरी ने कहा, ‘‘इस मामले में भी दोषी को मौत की सजा हो सकती है। कोलकाता में पहले भी मौत की सजा देखने को मिली है, जब धनंजय (चटर्जी) को फांसी दी गई थी। लेकिन सब कुछ होने के बाद भी कहूंगा कि मैं संतुष्ट नहीं हूं।’’
उस मामले में आरोपी धनंजय चटर्जी को मौत की सजा दी गई थी।
भाषा सुभाष माधव
माधव