आरजी कर मुद्दे को लेकर दो और पूजा समितियों ने 85 हजार रुपये का सरकारी अनुदान ठुकराया |

Ankit
2 Min Read


कोलकाता, 21 सितंबर (भाषा) कोलकाता में शनिवार को दो और दुर्गा पूजा समितियों ने पिछले महीने यहां के सरकारी आर जी कर अस्पताल में एक चिकित्सक से कथित बलात्कार के बाद उसकी हत्या के मुद्दे पर अपना विरोध प्रकट करते हुए पश्चिम बंगाल सरकार के 85 हजार रुपये के अनुदान को ठुकरा दिया।


अपने 75वें वर्ष का जश्न मना रही नेताजी नगर सर्वजन दुर्गा पूजा समिति ने नौ अगस्त को हुए जघन्य अपराध के बाद आरजी कर अस्पताल के अधिकारियों की कथित लापरवाही का हवाला देते हुए प्रशासन को अवगत करा दिया है कि वह अनुदान स्वीकार नहीं करेगी।

पूजा समिति के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमें इस वर्ष अपनी पूजा के लिए राज्य से किसी अनुदान की आवश्यकता नहीं है। यह निर्णय महिलाओं सहित हमारे इलाके के लोगों की भावना का सम्मान करने के लिए लिया गया है। हम लोगों से एकत्र राशि से पंडाल की सजावट और रोशनी का प्रबंधन करेंगे।’’

एकजुटता दिखाते हुए दक्षिण कोलकाता के बेहाला में मध्यपारा अबाहानी क्लब ने भी 85,000 रुपये का अनुदान ठुकराने और अपने 50 वें वर्ष को सादे तरीके से मनाने का फैसला किया है।

पूजा समिति के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमारे ‘फ्लेक्स’ में पीड़िता के लिए न्याय की मांग करने वाला संदेश है, जबकि देवता त्रिशूल के बजाय थर्मोकोल की ‘प्रतीकात्मक मेरुदंड’ धारण करेंगे। हमने उस भयानक अपराध के बाद राज्य की भूमिका के खिलाफ इसी तरह से अपना विरोध प्रकट करने का फैसला किया है । इस अपराध ने हमारी अंतरात्मा को झकझोर कर रख दिया है।’’

भाषा संतोष रंजन

रंजन



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *