लखनऊ, 22 फरवरी (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ प्रचारक राम कुमार वर्मा को शनिवार को श्रद्धांजलि दी गई, जिनका लंबी बीमारी से जूझने के बाद 19 फरवरी को उनका निधन हो गया था। संघ ने एक बयान में यह जानकारी दी।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी।
मौर्य ने ‘एक्स’ पर लिखा, “संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता, अनुशासनप्रिय संगठक और समर्पित राष्ट्रसेवी स्मृतिशेष श्री राम कुमार वर्मा जी के निधन से अपूरणीय क्षति हुई है। उनका संघर्षमय जीवन, संगठन के प्रति निष्ठा व समाज सेवा की भावना हम सभी के लिए प्रेरणा है।”
उन्होंने लिखा, “निराला नगर, लखनऊ स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पहुंच कर शोक संवदेना प्रकट की तथा पुष्पांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की।’’
आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि वर्मा के लिए संघ का निर्णय सर्वोपरि था।
उन्होंने कहा कि वह आरएसएस के हर काम को पूरी निष्ठा से करते थे।
होसबोले ने यह भी कहा, “जब संघ का गणवेश बदला गया तो हमने देखा कि वह बदले हुए गणवेश को पहनकर भी तैयार थे। मैंने उन्हें हमेशा धोती पहने देखा था।”
होसबोले ने कहा, “ऐसी स्थिति में मैंने उनसे पूछा कि जब कई बड़े कार्यकर्ता पैंट पहनना नहीं चाहते थे, तो उन्होंने इतनी आसानी से पैंट क्यों स्वीकार कर ली। तो रामकुमार जी ने कहा कि अगर संघ ने कहा है, तो हमें ऐसा करना होगा।”
एक अन्य घटना का वर्णन करते हुए होसबोले ने कहा कि एक बार वर्मा उन्हें अपने पारिवारिक विवाह में आमंत्रित करने आए थे।
होसबाले ने कहा, “उसी तिथि को मेरा एक दूर प्रांत में प्रवास था। मैं चाहकर भी (विवाह समारोह में) नहीं जा सका। इसलिए, मैं झिझक रहा था। लेकिन मैं कुछ कह नहीं सका। तो, उन्होंने मेरी झिझक को भांप लिया और कहा कि अगर आप दौरे पर हैं, तो बेफिक्र होकर जाइए। पहले संघ का काम करना है।”
भाषा अरूनव जफर जोहेब
जोहेब