बेंगलुरु, 12 अप्रैल (भाषा) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने शनिवार को स्पष्ट किया कि उसने अपनी अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी) प्रक्रियाओं के मानकीकरण के लिए किसी परामर्श कंपनी को अंतिम रूप नहीं दिया है।
यह स्पष्टीकरण कुछ सोशल मीडिया पोस्ट के जवाब में आया है जिसमें दावा किया गया था कि उसने इस कार्य के लिए प्राइसवाटरहाउस कूपर्स (पीडब्ल्यूसी) का चयन किया है।
एचएएल ने बयान में कहा, “सोशल मीडिया मंच ‘एक्स पर कुछ पोस्ट में गलत दावा किया गया है कि एचएएल ने अपनी अनुसंधान एवं विकास गतिविधियों के मानकीकरण के लिए परामर्श कंपनी पीडब्ल्यूसी का चयन अंतिम रूप से कर लिया है।”
कंपनी ने कहा, “एचएएल यह बताना चाहती है कि उसके अनुसंधान एवं विकास प्रक्रियाओं के मानकीकरण के लिए अभी तक कोई फर्म तय नहीं की गई है।”
एचएएल के अनुसार, उसने वैश्विक अंतरिक्ष और रक्षा कंपनियों के मुकाबले अपने अनुसंधान एवं विकास ढांचे का मानकीकरण अध्ययन करने के लिए एक परामर्श फर्म को नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू की है।
भाषा अनुराग पाण्डेय
पाण्डेय