नयी दिल्ली, आठ अप्रैल (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की आरईसी ने मंगलवार को बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए एक लाख करोड़ रुपये के वित्तपोषण को मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।
मुंबई में इंडिया ग्लोबल फोरम (आईजीएफ) में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में आरईसी के वित्त निदेशक हर्ष बावेजा और एमएमआरडीए के वित्तीय सलाहकार अंकुश आर नवले ने एमएमआरडीए के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
समझौता एक लाख करोड़ रुपये के वित्तपोषण के लिए एमएमआर में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए है। इसमें शहरी परिवहन, आवास और आवश्यक बुनियादी ढांचा शामिल है। अगले पांच वर्षों में धन वितरित किया जाएगा, जिससे क्षेत्र के बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण और वृद्धि में निरंतर प्रगति सुनिश्चित होगी।
बावेजा ने कहा, ‘‘हमारी एक लाख करोड़ रुपये की प्रतिबद्धता बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का समर्थन करने के लिए हमारी मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो मुंबई महानगर क्षेत्र के लोगों के जीवनस्तर में काफी सुधार करेगी।’’
भाषा रमण अजय
अजय