नयी दिल्ली, 28 अगस्त ( भाषा ) तेज गेंदबाज आयुष ठाकुर के पांच विकेट की मदद से पुरानी दिल्ली 6 ने दिल्ली प्रीमियर लीग में उत्तर दिल्ली स्ट्राइकर्स को 20 रन से हरा दिया ।
आयुष ने 27 रन देकर पांच विकेट लिये । जीत के लिये 193 रन के लक्ष्य के जवाब में उत्तर दिल्ली टीम सात विकेट पर 172 रन ही बना सकी ।
आयुष ने पहले ओवर में सलामी बल्लेबाज सार्थक रंजन का विकेट लिया । इसके बाद तीसरे ओवर में यश डबास और पांचवें ओवर में क्षितिज शर्मा को पवेलियन भेजा ।
सलामी बल्लेबाज वैभव कांडपाल (57) और यजस शर्मा (41) ने 55 रन की साझेदारी की । शर्मा के रन आउट होने के बाद मैच उत्तर दिल्ली की जद से निकल गया ।
इससे पहले पुरानी दिल्ली के लिये कप्तान अर्पित राणा ने 42 और सनत सांगवान ने 47 रन बनाये ।
भाषा मोना
मोना