आयात शुल्क लगाने की अफवाह के बाद विदेशों में गिरावट से तेल-तिलहनों के दाम टूटे

Ankit
3 Min Read



नयी दिल्ली, 24 फरवरी (भाषा) आयातित खाद्यतेलों पर शुल्क बढ़ाये जाने की अफवाहों के बीच विदेशी बाजारों में खाद्यतेल कीमतों में आई गिरावट के अनुरूप देश में सोमवार को सभी तेल-तिलहन के दाम टूट गये।

मलेशिया एक्सचेंज में भारी गिरावट है जबकि शिकागो एक्सचेंज में भी गिरावट जारी है।

बाजार सूत्रों ने कहा कि एक मीडिया रिपोर्ट में भारत में खाद्यतेलों पर आयात शुल्क बढ़ाने की बात कही गयी है। इसके बाद विदेशों में खाद्यतेलों के दाम टूटने लगे। इसका असर देश के बाकी तेल-तिलहनों पर भी आया और सभी खाद्यतेल-तिलहनों के दाम में गिरावट देखी गई।

सूत्रों ने कहा कि रिपोर्ट में बताया गया है कि देश के हाजिर बाजार में सोयाबीन फसल के लिए 4,300 रुपये क्विंटल का दाम किसानों को दिया जा रहा है। लेकिन संभवत: यह सूचना सही नहीं है क्योंकि सोयाबीन के फैक्टरी डिलीवरी के भाव को, लूज में बिकने वाले हाजिर कीमत के रूप में गलत समझा जा रहा है। फैक्टरी डिलीवरी के रूप में जो 4,300 रुपये प्रति क्विंटल का दाम दर्शाया जा रहा है, दरअसल उसमें वारदाना (150 रुपये), मंडी शुल्क, पल्लेदार एवं मजदूरी का खर्च भी शामिल किया जाता है। लेकिन किसान को 4,000 रुपये क्विंटल का भाव भी मुश्किल से ही मिल पा रहा है।

सूत्रों ने कहा कि सरकार आयात शुल्क बढ़ाना चाहे तो बढ़ा सकती है पर उसे यह देखना होगा कि पहले आयात शुल्क बढ़ाने के अपेक्षित परिणाम निकले हैं या नहीं। इस बारे में सरकार अपना निर्णय ले सकती है लेकिन इससे भी कहीं अधिक सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिये कि मिलावटी बिनौला खल के कारोबार पर रोक लगे। सोयाबीन में लगभग 82 प्रतिशत डी-आयल्ड केक (डीओसी) निकलता है और बिनौला में लगभग 90 प्रतिशत खल निकलता है। मिलावटी बिनौला खल का कारोबार पूरे के पूरे तेल-तिलहन उद्योग को प्रभावित करता है, अत: इस पर रोक लगाना बेहद महत्वपूर्ण है।

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 6,200-6,300 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 5,550-5,875 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 14,200 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,180-2,480 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 13,500 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,335-2,435 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,335-2,460 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 14,100 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,800 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,100 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 13,250 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,200 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 14,800 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 13,750 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 4,250-4,300 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 3,950-4,000 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *