नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) आयशर ट्रक्स एंड बसेज ने शुक्रवार को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में छोटे वाणिज्यिक वाहन (एससीवी) खंड में इलेक्ट्रिक वाहनों की अपनी प्रो एक्स शृंखला को पेश किया।
इस पेशकश से कंपनी को तेजी से बढ़ते 2.0-3.5 टन खंड में कदम रखने में मदद मिलेगी। ऑनलाइन बिक्री, ई-कॉमर्स गतिविधियां बढ़ने से आपूर्ति के लिए इस खंड के वाहनों की मांग बढ़ रही है।
आयशर ट्रक्स एंड बसेज ने कहा कि प्रो एक्स शृंखला को प्रमुख लॉजिस्टिक फर्मों और ड्राइवरों के साथ मिलकर बनाया गया है।
कंपनी ने दावा किया कि आयशर के भोपाल संयंत्र में निर्मित प्रो एक्स वाहनों में प्रति चार्ज सबसे अधिक माल ढुलाई और ऊर्जा दक्षता है।
आयशर ट्रक्स एंड बसेज की मूल कंपनी वीई कमर्शियल व्हीकल्स के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी विनोद अग्रवाल ने कहा, ‘हमने हल्के एवं मझोले ट्रकों में अगुवाई करने की अपनी विरासत और वाहनों की इस श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए नवाचार के अपने ट्रैक रिकॉर्ड का लाभ उठाया है।’
आयशर प्रो एक्स में वातानुकूलित केबिन और ड्राइवर की स्थिति पर नजर रखने वाली उन्नत सुरक्षा प्रणाली भी मौजूद है।
वीई कमर्शियल वेहिकल्स, वोल्वो समूह और आयशर मोटर्स के बीच एक संयुक्त उद्यम है, जो अगस्त 2008 से परिचालन में है।
भाषा प्रेम प्रेम रमण
रमण