आयरलैंड में संसदीय चुनाव के बाद मतगणना शुरू, गठबंधन सरकार बनने की संभावना

Ankit
2 Min Read


डबलिन, 30 नवंबर (एपी) आयरलैंड में राष्ट्रीय चुनाव के लिए मतदान के बाद शनिवार को मतगणना शुरू हो गई।


‘एग्जिट पोल’ (मतदान बाद सर्वेक्षण) के नतीजों से पता चलता है कि तीन सबसे बड़े दलों के बीच कड़ी टक्कर है और देश में एक बार फिर गठबंधन सरकार बनने की संभावना है।

शुक्रवार रात 10 बजे मतदान समाप्त होने के बाद देश भर के मतगणना केंद्रों पर मतपेटियां सुबह नौ बजे खोली गईं। पूरे नतीजे आने में कई घंटों से लेकर कई दिन तक का समय लग सकता है।

‘एग्जिट पोल’ में कहा गया कि दक्षिणपंथी पार्टी ‘फाइन गाएल’ 21 प्रतिशत मतदाताओं की पहली पसंद है जबकि इसकी गठबंधन सहयोगी ‘फियाना फेल’ 19.5 प्रतिशत मतदाताओं की प्राथमिकता है। सर्वेक्षण में वामपंथी विपक्षी ‘सिन फेन’ को 21.1 प्रतिशत मतदाताओं ने पहली पसंद के रूप में चुना।

‘पोलस्टर इप्सोस बीएंडए’ ने देशभर के 5,018 मतदाताओं को इस सर्वेक्षण में शामिल किया। ये आंकड़े सटीक रूप से यह नहीं बताते कि अगली सरकार कौन सी पार्टी बनाएगी।

आयरलैंड में आनुपातिक प्रतिनिधित्व की एक जटिल प्रणाली का इस्तेमाल होता है जिसमें देश के 43 निर्वाचन क्षेत्रों में से प्रत्येक में कई सांसदों का चुनाव होता है और मतदाता वरीयता के क्रम में उम्मीदवारों को रैंक करते हैं। नतीजतन, पूर्ण परिणाम जानने में कुछ समय लग सकता है।

‘सिन फेन’ संसद के 174 सदस्यीय निचले सदन ‘डेल’ में सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है, लेकिन सरकार बनाने के लिए उसे गठबंधन सहयोगी पाने में संघर्ष करना पड़ सकता है। फाइन गाएल और फियाना फेल दोनों ने इसके साथ गठबंधन करने से इनकार कर दिया है।

‘सिन फेन’ के चुनाव निदेशक मैट कार्थी ने शुक्रवार रात ब्रॉडकास्टर ‘आरटीई’ से कहा, ‘‘इस बात की पूरी संभावना है कि ‘सिन फेन’ इन चुनावों में सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनकर उभरेगी।’’

एपी आशीष पवनेश

पवनेश



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *