मुंबई, छह अप्रैल (भाषा) आमिर खान, जया बच्चन, प्रेम चोपड़ा और आशा पारेख सहित हिंदी सिनेमा जगत की कई हस्तियों ने दिग्गज अभिनेता एवं फिल्म निर्माता मनोज कुमार की याद में रविवार को आयोजित प्रार्थना सभा में उन्हें श्रद्धांजलि दी।
देशभक्ति फिल्मों के लिए ‘भारत कुमार’ के नाम से मशहूर मनोज कुमार का शुक्रवार सुबह मुंबई में निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे।
फिल्म ‘‘शहीद’’, ‘‘गुमनाम’’, ‘‘उपकार’’, “रोटी कपड़ा और मकान”, “क्रांति” और ‘‘पूरब पश्चिम’’ जैसी फिल्मों के लिए प्रसिद्ध कुमार कुछ समय से बीमार थे और उम्र संबंधी समस्याओं के कारण कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे उनका निधन हो गया।
इस प्रार्थना सभा का आयोजन मुंबई के एक पांच सितारा होटल में रविवार को किया गया। होटल के प्रवेश द्वार पर एक बड़ी तख्ती लगाई गई थी, जिस पर मनोज कुमार की युवा अवस्था की एक तस्वीर लगी थी और उस पर सफेद फूलों की माला थी। इस तख्ती पर अभिनेता का असली नाम हरिकृष्ण गोस्वामी लिखा था, साथ ही उनकी जन्मतिथि 24 जुलाई 1937 और निधन की तिथि चार अप्रैल, 2025 भी लिखी थी।
प्रार्थना सभा में शामिल होने वाले अन्य लोगों में रमेश सिप्पी, राकेश रोशन, हनी ईरानी, डेविड धवन, जॉनी लीवर, जावेद जाफरी, सुभाष घई, अरुणा ईरानी, रंजीत, शेखर सुमन, अशोक पंडित, विंदू दारा सिंह, मुकेश ऋषि, ईशा देओल, जायद खान, धीरज कुमार, पूनम सिन्हा, सोनू निगम, उदित नारायण और अनु मलिक शामिल थे।
भाषा रवि कांत प्रशांत
प्रशांत