आप के खिलाफ ‘घपला’, ‘घुसपैठियों को पनाह’ और ‘घोटाला’ सरकार को लेकर बड़ी लहर: शाह |

Ankit
6 Min Read


(तस्वीरों के साथ)


नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा)केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आम आदमी पार्टी (आप) पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने और अवैध प्रवासियों को शरण देने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा कि दिल्ली में पार्टी के खिलाफ बड़ी लहर है, क्योंकि वह ‘‘घपला, घुसपैठियों को पनाह और घोटाला’’ की ‘‘3जी’’ सरकार चला रही है।

शाह ने लोगों से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता में लाने के लिए वोट देने की अपील करते हुए कहा, ‘‘मैं दो साल बाद छठ पूजा के दौरान आपके साथ यमुना में पवित्र स्नान करने आऊंगा।’’

शाह ने मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ‘3जी’ सरकार चला रही है।

शाह ने परोक्ष रूप से घुसपैठिये के मुद्दे का संदर्भ देते हुए कहा, ‘‘पहले ‘जी’ का मतलब है ‘घोटाले वाली सरकार’, दूसरे ‘जी’ का मतलब है ‘घुसपैठियों को पनाह देने वाली सरकार’ और तीसरे ‘जी’ का मतलब है ‘घपले करने वाली सरकार’ (भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार) है।’’

केंद्रीय गृहमंत्री ने पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान से महज चार दिन पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा केंद्रीय बजट 2025-26 में घोषित प्रस्तावों को भुनाने की कोशिश करते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने इस बजट में ‘पूर्वांचलियों’ को खुश कर दिया है।’’

गृह मंत्री ने कहा, ‘‘मोदी जी ने बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लिए करोड़ों रुपये की योजनाएं (बजट में) प्रदान की हैं। उन्होंने मध्यम वर्ग को कर से मुक्त कर दिया है, अगर वे सालाना 12 लाख रुपये तक कमाते हैं।’’

शाह ने शनिवार को पेश केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा घोषित ‘गिग वर्कर्स’ के लिए सामाजिक सुरक्षा योजना का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘स्विगी के साथ काम करने वाले या दूसरों (कंपनियों) के लिए डिलीवरी का काम करने वाले सभी गिग वर्कर्स अब ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराएंगे। आपको मुफ्त इलाज मिलेगा। मोदी जी ने ऐसी व्यवस्था की है।’’

‘गिग वर्कर्स’ उन श्रमिकों को कहा जाता है जिनका काम अस्‍थायी होता है। दूसरे शब्‍दों में कहें तो ये किसी काम को अस्थायी तौर पर करते हैं और फिर बेहतर अवसर मिलने पर ये अपने काम को बदल लेते हैं। स्विगी, जोमैटो, उबर जैसे ऐप के जरिये सामान पहुंचाने वाले ‘वर्कर्स’ इसका उदाहरण हैं।

शाह ने दावा किया कि आप के नेता भी जानते हैं कि इस चुनाव में उनकी पार्टी के खिलाफ ‘लहर’ है।

उन्होंने जनसभा में मौजूद लोगों से कहा, ‘‘लोग इस बार झाड़ू (आप का चुनाव चिह्न भी है)से आप को बहार देंगे… क्योंकि वे जानते हैं कि दिल्ली में 3जी सरकार है।’’

वरिष्ठ भाजपा नेता मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे पार्टी उम्मीदवार मोहन सिंह बिष्ट के लिए प्रचार कर रहे थे।

शाह ने आरोप लगाया कि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जनता से किये वादे पूरे नहीं किये।

उन्होंने कहा, ‘‘आप एक ऐसी पार्टी है जो लोगों को धोखा देती है और झूठे वादे करती है। इसके विपरीत, भाजपा और हमारे नेता मोदी जी वही करते हैं जो वे कहते हैं।’’

शाह ने लोगों से दिल्ली के विकास के लिए भाजपा को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि दिल्ली को इस ‘आप-दा’, शराब माफिया, घोटालों से मुक्त किया जाए और ‘कट्टर बेईमानों’ को जड़ से उखाड़ फेंका जाए।

केंद्रीय गृहमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा, ‘‘जरा भी आलस न करें, वरना (दिल्ली) दंगों के लिए जिम्मेदार लोग चुनाव जीतकर वापस आ जाएंगे… आपको तय करना है कि आपको दिल्ली को दंगों की आग में झोंकने वाले चाहिए या (शहर को) बचाने वाले चाहिए।’’

बाद में, शाह ने रोहताश नगर में एक रोड शो भी किया और करावल नगर में एक जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने इन विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवारों जितेंद्र महाजन और कपिल मिश्रा के लिए प्रचार किया।

केंद्रीय गृहमंत्री ने करावल नगर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि केजरीवाल ने यमुना नदी की सफाई का अपना वादा पूरा नहीं करके दिल्ली में रहने वाले सभी पूर्वांचलियों और उत्तराखंड के लोगों को धोखा दिया है।

शाह ने कहा, ‘‘उन्होंने कहा था कि वह यमुना को साफ करेंगे। उन्होंने कोई प्रयास नहीं किया, न ही उन्होंने हमें नदी की सफाई के लिए कुछ करने दिया। यमुना इतनी गंदी है… भाजपा की सरकार बनाइए, मैं दो साल बाद छठ पूजा के दौरान आपके साथ यमुना में पवित्र स्नान करने आऊंगा।’’

उन्होंने दिल्ली में आप के शासन के दौरान ‘शीश महल’ घोटाले और कथित भ्रष्टाचार के अन्य मामलों को लेकर भी केजरीवाल पर निशाना साधा और दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री को नयी दिल्ली विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार से हार का सामना करना पड़ेगा।

शाह ने कहा, ‘‘केरजीवाल जी, आपके झूठ का समय खत्म हो गया है। ‘आप-दा’ आठ फरवरी को सत्ता से बाहर होने वाले हैं।’’

भाषा धीरज रंजन

रंजन



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *