आप के आले मोहम्मद इकबाल ने दिल्ली चुनाव में सबसे ज्यादा अंतर से जीत हासिल की |

Ankit
2 Min Read


नयी दिल्ली, आठ फरवरी (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली विधानसभा चुनाव भले ही हार गई, लेकिन मटिया महल से उसके उम्मीदवार ने सबसे अधिक 42,724 मतों के अंतर से जीत हासिल की। इसके बाद पार्टी के सीलमपुर से उम्मीदवार चौधरी जुबैर अहमद ने 42,477 मतों के अंतर से जीत हासिल की। निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली।


ईसीआई के आंकड़ों के मुताबिक, आप के प्रेम चौहान ने देवली में 36,680 मतों के अंतर से जीत हासिल की और इमरान हुसैन ने 29,823 मतों से बल्लीमारान सीट जीती।

इस बीच, भाजपा ने रोहिणी, उत्तम नगर और नजफगढ़ में मजबूत बढ़त हासिल की। विजेंदर गुप्ता ने रोहिणी में 37,816 वोटों के अंतर से पार्टी के लिए सबसे बड़ी जीत हासिल की। इसके बाद पवन शर्मा ने 29,740 वोट के अंतर के साथ उत्तम नगर सीट जीती और नजफगढ़ में नीलम पहलवान ने 29,009 वोटों के अंतर से जीत हासिल की।

निकटतम मुकाबला संगम विहार और त्रिलोकपुरी में था, जहां भाजपा के चंदन कुमार चौधरी और रविकांत ने क्रमशः केवल 344 और 392 वोटों से जीत हासिल की। इन दोनों सीट पर जीत का अंतर सबसे कम दर्ज किया गया।

भाषा संतोष दिलीप

दिलीप



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *