नयी दिल्ली, 28 दिसंबर (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) की महिला शाखा ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता प्रवेश वर्मा के आवास के बाहर प्रदर्शन किया और उन पर आगामी विधानसभा चुनावों से पहले ‘‘वोट खरीदने’’ के लिए नयी दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं को नकदी बांटने का आरोप लगाया।
आप की दिल्ली प्रदेश महिला इकाई की अध्यक्ष सारिका चौधरी ने एक बयान में भाजपा नेता वर्मा की लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को कमजोर करने के लिए आलोचना की और निर्वाचन आयोग से तत्काल कार्रवाई की मांग की।
आप के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि वर्मा द्वारा महिलाओं को कथित तौर पर 1,100 रुपये नकदी बांटने के बाद यह प्रदर्शन किया गया। आप नेताओं ने वर्मा पर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं को प्रलोभन देने का आरोप लगाया है।
प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए वर्मा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अरविंद केजरीवाल ने मुझे गाली देने के लिए मेरे घर पर लोगों को भेजा, और मैंने कहा, अतिथि देवो भव।’’
पार्टी ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में बांटे जा रहे 1,100 रुपये की प्रतीकात्मक मांग के तहत खाली लिफाफे लेकर वर्मा के आवास तक मार्च किया।
आप की महिला शाखा ने प्रदर्शनकारियों के कथित ‘‘उत्पीड़न’’ की भी निंदा की और वर्मा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। चौधरी ने कहा, ‘‘निर्वाचन आयोग को इस अवैध कृत्य के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। लोकतंत्र को इस तरह से खतरे में नहीं डाला जा सकता।’’
भाषा आशीष अविनाश
अविनाश