संबलपुर, एक अक्टूबर (भाषा) ओडिशा में एक आदमखोर नर तेंदुए को पुनर्वास के बाद संबलपुर चिड़ियाघर में सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए रखा गया है। वन विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
इस तेंदुए ने कथित तौर पर 2023 में दो व्यक्तियों को मार डाला था और एक को घायल कर दिया था।
हीराकुंड वन्यजीव प्रभाग की प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) अंशु प्रज्ञान दास ने बताया कि करीब आठ साल के इस तेंदुए को पिछले साल पांच नवंबर को नौपाड़ा में पकड़ा गया था और संबलपुर चिड़ियाघर के बचाव केंद्र लाया गया था।
उन्होंने बताया कि चिड़ियाघर देखने आने वाले पर्यटक मंगलवार से इस तेंदुए को देख सकेंगे।
अधिकारी ने बताया कि पिछले वर्ष अक्टूबर और नवंबर के दौरान नौपाड़ा में सुनाबेड़ा वन्यजीव अभयारण्य के बाहरी इलाके में इस तेंदुए ने कथित तौर पर एक महिला और एक नाबालिग लड़के को मार डाला था तथा एक अन्य नाबालिग को घायल कर दिया था।
भाषा योगेश सुरेश
सुरेश