नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) आतिशी सरकार के तीन मंत्रियों ने सचिवालय में अपने-अपने विभागों का कार्यभार संभाला और समर्पण के साथ काम करते रहने तथा आगामी विधानसभा चुनावों से पहले पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा शुरू की गई पहलों को पूरा करने का संकल्प लिया।
पहली बार मंत्री बने मुकेश अहलावत (जिन्हें सरकार में पांच विभाग दिए गए हैं) ने दिल्ली सचिवालय में अपना कार्यभार संभाला।
अहलावत ने कहा कि वह अपने अधीन आने वाले सभी पांच विभागों (श्रम, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति कल्याण, रोजगार, भूमि एवं भवन तथा गुरुद्वारा चुनाव) के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली सचिवालय स्थित अपने कार्यालय का कार्यभार संभाल लिया है।
राय ने कहा कि सबसे बड़ी चुनौती प्रदूषण के स्तर को कम करना है, जो दिल्ली में सर्दियों के दौरान बढ़ जाता है।
आतिशी सरकार के पांच मंत्रियों में से स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने नयी मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिपरिषद को शपथ दिलाए जाने के दिन ही कार्यभार संभाल लिया था।
अधिकारियों ने बताया कि परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत मंगलवार को गृह, कानून, प्रशासनिक सुधार और सूचना प्रौद्योगिकी सहित अपने विभागों का कार्यभार संभालेंगे।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने भी दिल्ली सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में कार्यभार संभाला।
आतिशी ने दिल्ली सचिवालय की पहली मंजिल पर स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में कार्यभार संभाला।
नयी मुख्यमंत्री ने अपने कार्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर सरकार के प्रशासनिक एवं जन कल्याण संबंधी मामलों पर चर्चा की।
एक अधिकारी ने बताया, ‘मुख्यमंत्री ने अपने कार्यालय के कर्मचारियों से भी मुलाकात की और लंबे समय से लंबित कुछ फाइल का निपटारा किया।’
भाषा शुभम रंजन
रंजन