मथुरा, छह अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा में स्थित बांके बिहारी मंदिर में ‘फूल बांग्ला उत्सव’ चैत्र मास की एकादशी यानी आठ अप्रैल से शुरू होगा और 24 जुलाई तक जारी रहेगा। मंदिर के एक पदाधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस उत्सव का मुख्य उद्देश्य भगवान को चिलचिलाती गर्मी से राहत देना है।
पदाधिकारी ने बताया कि यह उत्सव 108 दिन तक आयोजित किया जाएगा।
राजभोग सेवाधिकारी ज्ञानेंद्र किशोर गोस्वामी ने बताया, “भगवान को गर्मी से राहत देने के लिए मंदिर को हजारों सुगंधित और सजावटी फूलों से सजाया गया है। सजावट के लिए बेला, मोगरा और गुलाब समेत अनेक किस्म के फूलों का इस्तेमाल किया जाता है।”
उन्होंने बताया कि ये फूल न केवल स्थानीय विक्रेताओं से बल्कि अजमेर, कानपुर और कन्नौज से भी मंगवाए जाते हैं।
गोस्वामी ने बताया कि सुगंधित फूल दिल्ली से मंगवाए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि गुलाब और मोगरा बांके बिहारी के पसंदीदा फूल हैं।
पदाधिकारी ने बताया कि सजावट में इस्तेमाल होने वाले फूलों को विधवाओं के आश्रय सदन में भेजा जाता है, जहां उन्हें अलग-अलग कर अगरबत्ती बनाने के लिए प्रसंस्कृत किया जाता है।
इस बीच, मथुरा के जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि बांके बिहारी मंदिर के बाहर मजिस्ट्रेट की निगरानी में पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
भाषा सं सलीम जितेंद्र
जितेंद्र