ग्वालियर। Regional Industry Conclave In Gwalior: मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में बुधवार को यानी आज सीएम मोहन यादव रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का शुभारंभ करेंगे। अदाणी समूह और एक्सेंचर समेत कई प्रमुख कारोबारी घरानों के प्रतिनिधि तथा कई देशों के ट्रेड कमिश्नर प्रदेश में निवेश संभावनाओं और निवेश पर वन-टू-वन चर्चा करेंगे। वहीं बताया गया कि आज के इस कार्यक्रम में 22 औद्योगिक इकाइयों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण होगा। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव “इन्वेस्ट एमपी” पोर्टल को लाँच करेंगे।
Read More: Aaj Ka Rashifal: सिद्धि योग से कर्क और तुला समेत इन राशियों पर बरसेगी भगवान गणेश की कृपा, धन-संपत्ति में होगी बरकत, मिलेगा लाभ ही लाभ
बता दें कि, आज के इस कॉन्क्लेव में प्रदर्शनी सेक्टर में स्टॉल लगेंगे और राउण्ड टेबल पर भी चर्चा होगी। इसके साथ ही “मध्यप्रदेश में निवेश के अवसर” पर प्रजेण्टेशन दिया जायेग । मुख्यमंत्री मोहन यादव करीब 24 उद्योगपतियों के वन-टू-वन बैठक करके उन्हें निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे। मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध निदेशक चंद्रमौलि शुक्ला ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि मुख्यमंत्री उद्योगपतियों को भूखंडों का वर्चुअल आवंटन भी करेंगे।
Read More: Sherlyn Chopra Hot Pics: शर्लिन चोपड़ा का ये अवतार देख फैंस हुए मदहोश, वायरल हुई तस्वीरें
Regional Industry Conclave In Gwalior: वहीं कार्यक्रम में अडानी पोर्ट्स एवं एसईजेड लिमिटेड के प्रबंध संचालक करन अडानी, रिलायंस इण्डस्ट्रीज, एजीआई ग्रीन पैक, एक्सेंचर इण्डस्ट्रीज, प्राइम गोल्ड, ओएफवी टेक, बीआर ग्रुप, मार्बल विनायल्स व मॉर्डन टेक्नो जैसी जानी-मानी कंपनियों के वरिष्ठ संचालक और अधिकारी औद्योगिक निवेश लेकर आएंगे।