आज से बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत, पहले दिन इस विषय का पर्चा हल करेंगे 12वीं के छात्र, 7.06 लाख स्टूडेंट होंगे शामिल |

Ankit
4 Min Read


भोपालः Madhya Pradesh board exams मध्यप्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से आयोजित बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू हो रही है। आज 12वीं कक्षा के विद्यार्थी हिंदी का एग्जाम देंगे। परीक्षा सुबह 9 बजे से 11:30 बजे की शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। वहीं, 10वीं बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होगी। इसका भी पहला पेपर हिंदी का रहेगा। प्रदेश में दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं में करीब साढ़े 16 लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा को लेकर बोर्ड की ओर से गाइडलाइन जारी किए गए हैं।


Read More : MP Police Transfer: मध्यप्रदेश पुलिस में एक बार फिर बड़ा फेरबदल, टीआई स्तर के कई पुलिसकर्मियों का तबादला, जानें किसे-कहां मिली नई पदस्थापना

Madhya Pradesh board exams माशिमं की गाइडलाइन के अनुसार छात्रों को परीक्षा प्रारंभ होने से 1 घंटे पूर्व (सुबह 8 बजे तक) तक परीक्षा केंद्रों में पहुंचना होगा। परीक्षा कक्ष में आधे घंटे पहले प्रवेश करना होगा। सुबह 8:30 के बाद केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा, इसके बाद 8:40 तक केंद्राध्यक्ष की विशेष अनुमति से ही प्रवेश मिलेगा। परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू होगी। एग्जाम हाल में प्रवेश पत्र, पानी की ट्रांसपेरेंट बोतल और पेन के लिए ट्रांसपेरेंट बॉक्स ही अंदर ले जाने की अनुमति होगी।

Read More : Advantage Assam 2.0 Summit: आज एडवांटेज असम 2.0 समिट का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, 60 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल

बता दें कि इस वर्ष हाईस्कूल (कक्षा 10वीं) परीक्षा में 9,53,777 छात्र एवं हायर सेकेंडरी (कक्षा 12वीं) परीक्षा में 7,06,475 छात्र शामिल होंगे। कुल परीक्षार्थियों की संख्या 16,60,252 होगी। बोर्ड परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 3,887 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में अनुशासन बनाए रखने और नकल पर सख्ती के लिए नए नियम लागू किए गए हैं। बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए शिक्षा विभाग ने पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं। सभी सेंसेटिव केंद्रों के आसपास उड़नदस्ते तैनात रहेंगे। यह दल सुबह 9 से 12 बजे के बीच किसी भी केंद्र पर जाकर निरीक्षण करेंगे।


बोर्ड परीक्षा में 12वीं कक्षा का पहला पेपर किस विषय का होगा?

12वीं कक्षा के छात्र पहले दिन हिंदी विषय का पेपर हल करेंगे, जो सुबह 9 बजे से 11:30 बजे तक होगा।

10वीं बोर्ड परीक्षा की शुरुआत कब से होगी?

10वीं बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होगी और पहला पेपर हिंदी का होगा।

परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग का समय क्या है?

छात्रों को सुबह 8 बजे तक परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। 8:30 के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा, हालांकि 8:40 तक विशेष अनुमति से प्रवेश मिल सकता है।

परीक्षा हॉल में किन चीजों को ले जाने की अनुमति है?

छात्र केवल प्रवेश पत्र, पारदर्शी पानी की बोतल और पेन के लिए ट्रांसपेरेंट बॉक्स ही अंदर ले जा सकते हैं।

बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए क्या उपाय किए गए हैं?

बोर्ड ने नकल रोकने के लिए सख्त नियम लागू किए हैं। संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर उड़नदस्ते तैनात रहेंगे और सुबह 9 से 12 बजे तक निरीक्षण करेंगे।


Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *