Sai Cabinet in Mahakumbh 2025: रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और राज्य के सभी मंत्रीगण आज प्रयागराज आ रहे हैं। इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह समेत 50 विधायक भी इस यात्रा में शामिल होंगे। इस यात्रा में BJP सांसदों के अलावा कांग्रेस के 7 विधायक भी शामिल होंगे।
Read More: New Income Tax Bill in Lok Sabha: आज लोकसभा में पेश हो सकता है नया इनकम टैक्स बिल, आम आदमी को कितनी मिलेगी राहत.. जानें क्या-क्या बदलाव होंगे?
कांग्रेस विधायकों में बालेश्वर साहू, राघवेंद्र सिंह, व्यास कश्यप, संदीप साहू, विद्यावती सिदार , इंद्र साहू और राजकुमार यादव भी प्रयागराज जाएंगे। सभी नेता और विधायक कल सुबह 7.40 बजे विशेष विमान से प्रयागराज के लिए रवाना होंगे। यात्रा के दौरान, मुख्यमंत्री और उनके साथ आए नेता 11.30 से 12.30 बजे तक गंगा स्नान करेंगे। इसके बाद, वे दोपहर 1.30 से 3.30 तक छत्तीसगढ़ पवेलियन में रहेंगे, जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। फिर शाम 5:30 बजे वापस रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
Read More: Delhi State New Chief Minister: दिल्ली में बड़ा प्रयोग करने जा रहे हैं मोदी-शाह!.. पहली बार राज्य में होंगे 2 डिप्टी सीएम!.. पढ़ें पूरी प्लानिंग
Sai Cabinet in Mahakumbh 2025: यह यात्रा खासतौर पर छत्तीसगढ़ के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि छत्तीसगढ़ पवेलियन में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान राज्य के सांस्कृतिक और सामाजिक पहलुओं को प्रमोट किया जाएगा।