आज छत्तीसगढ़ आएंगे मंत्री शाह, बस्तर के पंडुम कार्यक्रम में होंगे शामिल, रायपुर में पुलिस अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक |

Ankit
3 Min Read


रायपुर: राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के बाद अब केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह खुद छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार, मंत्री अमित शाह आज यानी 4 अप्रैल को रायपुर पहुंचेंगे। जिसके बाद पांच अप्रैल को सुबह दंतेवाड़ा पहुंचेंगे, वहां वे बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शामिल होंगे।


Read More: Indian Model Sexy Video: मॉडल भाभी की सेक्सी अदाओं ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, पतली कमर देख दीवाने हुए फैंस, देखें वीडियो

4 अप्रैल: रायपुर और दंतेवाड़ा दौरा

तय कायक्रम के अनुसार, रात 9:30 बजे अमित शाह दिल्ली से रायपुर पहुंचेंगे और यहीं रात्रि विश्राम करेंगे। सुबह 10:30 बजे वे रायपुर से दंतेवाड़ा रवाना होंगे। दोपहर 12:30 बजे वे दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस में स्थानीय जनप्रतिनिधियों (जिला पंचायत अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष, नगरीय निकायों के अध्यक्ष और सरपंच) से मुलाकात और भोजन करेंगे। दोपहर 1:30 से 2:50 बजे तक बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 3:00 से 3:30 बजे तक नक्सल ऑपरेशन के कमांडरों से मुलाकात और नाश्ता करेंगे। इसके बाद रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।

Read More: Marathi Mulgi Desi Sexy Video: रेड साड़ी में मराठी मुलगी ने हाई किया इंटरनेट का पारा.. देसी अदाएं देख दिल हार बैठे फैंस 

5 अप्रैल: रायपुर में प्रशासनिक बैठक

शाम 5:00 बजे अमित शाह रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से होटल मेफेयर जाएंगे। 5:20 से 7:20 बजे तक सुरक्षा बलों और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा होगी। रात 8:00 बजे वे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। बता दें कि, गृहमंत्री के इस दौरे को छत्तीसगढ़ में सुरक्षा और प्रशासनिक नीतियों को मजबूत करने के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।


अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा कब होगा?

अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा 4 अप्रैल से शुरू हो रहा है, जिसमें वे रायपुर और दंतेवाड़ा में महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा किसलिए है?

गृहमंत्री अमित शाह का यह दौरा सुरक्षा और प्रशासनिक नीतियों को मजबूत करने के उद्देश्य से है, जिसमें नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा भी की जाएगी।

अमित शाह दंतेवाड़ा में कब जाएंगे?

अमित शाह 5 अप्रैल को दंतेवाड़ा जाएंगे, जहां वे बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शामिल होंगे और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।


Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *