आगरा (उप्र) 24 अगस्त (भाषा) आगरा कैंट स्टेशन पर राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने एक व्यक्ति के पास से कथित रूप से पौने दो किलो ग्राम गांजा बरामद किया। राजकीय रेलवे पुलिस ने यह जानकारी दी।
आगरा कैण्ट के जीआरपी निरीक्षक विकास सक्सेना ने बताया कि जीआरटी टीम को एक युवक के क्रिकैट बैट में कट लगा हुआ नजर आया तो उसे शक हुआ।
उन्होंने बताया कि टीम ने क्रिकेट बैट को चेक किया तो अंदर गांजा भरा हुआ था। इसके बाद टीम ने उसके जूते उतरवा कर चेक किए तो मौजे के अंदर भी गांजा भरा हुआ था।
उन्होंने बताया कि जीआरपी ने क्रिकेट बैट और मौजे से एक किलो 730 ग्राम गांजा जब्त किया है तथा युवक की पहचान कोसी के बिजेंद्र के रूप में हुई है।
सक्सेना ने बताया कि जीआरपी आरोपी से पूछताछ के बाद कानूनी कार्रवाई करेगी।
भाषा सं राजकुमार
राजकुमार