प्रतापगढ़ (राजस्थान), छह सितंबर (भाषा) राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के घंटाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
थानाधिकारी सोहन लाल मीणा ने बताया कि यह घटना महुवाल गांव में उस समय हुई जब तीन लोग बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़े थे। इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरने से तीनों की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मकानिया, सेवा और सहेली के रूप में हुई है।
भाषा सं कुंज शफीक
शफीक