आईसीसी ने पीसीबी के ‘पीओके’ के चैम्पियंस ट्रॉफी दौरे को बीसीसीआई की कड़ी आपत्ति के बाद रोका

Ankit
3 Min Read


नयी दिल्ली, 15 नवंबर (भाषा) भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चैंपियंस ट्रॉफी को विवादित ‘पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर’ (पीओके) के दौरे पर ले जाने के कथित कदम पर कड़ी आपत्ति जताई जिसके बाद वैश्विक संस्था आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) ने इसका प्रचार कार्यक्रम रोक दिया।


यह टूर्नामेंट पिछली बार 2017 में खेला गया और अब भी अधर में लटका हुआ है क्योंकि बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर आईसीसी को भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान की यात्रा करने में असमर्थता के बारे में सूचित किया था।

पीसीबी ने फिलहाल भारत के दुबई में अपने मैच खेलने के प्रस्तावित ‘हाइब्रिड मॉडल’ को खारिज कर दिया है। कार्यक्रम पर भी रोक लगी हुई है और नये विवाद से चीजें और खराब ही होंगी।

पता चला है कि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शुक्रवार को आईसीसी के शीर्ष अधिकारियों से बात की और पाकिस्तान के इस कदम की निंदा की तथा वैश्विक संस्था से इस पर कड़ा संज्ञान लेने का आग्रह किया।

इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘‘बीसीसीआई सचिव को जब यह बात पता चली तो उन्होंने आईसीसी को फोन किया और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के अंतर्गत आने वाले कई शहरों में ट्रॉफी का दौरा कराने के पीसीबी के कदम की कड़ी आलोचना की। ’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘उन्होंने आईसीसी से सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया है। जहां तक ​​इस्लामाबाद का सवाल है तो इसमें कोई मुद्दा नहीं है। लेकिन पाक अधिकृत कश्मीर में ट्रॉफी का दौरा नहीं हो सकता।’’

ट्रॉफी दौरा आईसीसी के प्रचार अभियान का हिस्सा है जिसमें अंतरराष्ट्रीय संस्था और मेजबान देश के बीच चर्चा के अनुसार कई शहरों का दौरा शामिल होता है।

हालांकि पीसीबी ने सभी हितधारकों से पूर्व परामर्श किए बिना अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर घोषणा की कि ट्रॉफी को स्कार्दू, मरी और हुंजा ले जाया जाएगा जबकि ये क्षेत्र विवादित क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं।

पीसीबी ने ट्वीट किया, ‘‘तैयार रहो, पाकिस्तान! आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ट्रॉफी दौरा 16 नवंबर को इस्लामाबाद में शुरू होगा जिसमें स्कार्दू, मरी, हुंजा और मुजफ्फराबाद जैसे दर्शनीय पर्यटन स्थलों का भी दौरा किया जाएगा। 16 से 24 नवंबर तक 2017 में द ओवल में सरफराज अहमद द्वारा जीती ट्रॉफी की एक झलक देखें। ’’

जब आईसीसी बोर्ड के एक सदस्य से संपर्क किया गया तो उन्होंने पीटीआई को बताया, ‘‘ट्रॉफी दौरे पर चर्चा अभी भी जारी है। मुझे नहीं पता कि पीसीबी ने इन चार शहरों के बारे में सभी को जानकारी दी थी या नहीं। लेकिन अगर नहीं तो यह निश्चित रूप से सही नहीं था। मुझे नहीं लगता कि आईसीसी पीसीबी को किसी विवादित क्षेत्र में ट्रॉफी ले जाने की अनुमति देगा। ’’

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *