कोलकाता, 22 मार्च (भाषा) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन जय शाह ने शनिवार को पुष्टि की कि सौरव गांगुली की अगुवाई वाली क्रिकेट समिति अगले महीने 2025-27 चक्र के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के प्रस्तावित पुनर्गठन पर अंतिम फैसला लेगी।
इस 16 सदस्यीय क्रिकेट समिति का नेतृत्व पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली कर रहे हैं और इसमें पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण, डेनियल विटोरी, महेला जयवर्धने और शॉन पोलाक जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के उद्घाटन के लिये यहां पहुंचे शाह ने ‘पीटीआई’ से कहा, ‘‘कुछ प्रस्ताव आए हैं, लेकिन मुझे उनके बारे में पूरी जानकारी नहीं है। क्रिकेट समिति निर्णय लेगी।’’
आईसीसी कथित तौर पर दो पूर्ण चक्रों पर प्रतिक्रिया प्राप्त करने के बाद डब्ल्यूटीसी अंक प्रणाली में महत्वपूर्ण बदलाव पर विचार कर रहा है। प्रस्तावों में बड़े अंतर से जीत और विदेशी सरजमीं पर जीत के लिए बोनस अंक प्रणाली शामिल है। आईसीसी बोर्ड अपनी अप्रैल की बैठक में इन संशोधनों पर विचार-विमर्श करेगा।
मौजूदा प्रणाली के तहत, टीमें जीत के लिए 12 अंक (चाहे जीत का अंतर कुछ भी हो), टाई के लिए छह अंक और ड्रॉ के लिए चार अंक अर्जित करती हैं।
आलोचकों का हालांकि तर्क है कि यह प्रारूप प्रभावशाली प्रदर्शन को पर्याप्त रूप से पुरस्कृत नहीं करता है। संशोधित प्रणाली में जीत के अंतर और विरोधियों की ताकत को ध्यान में रखने की उम्मीद है।
आईसीसी टीमों बड़ी जीत के लिए अतिरिक्त अंक देने की संभावना तलाश रहा है।
इसके साथ ही दो-स्तरीय टेस्ट प्रणाली पर लंबे समय से चली आ रही बहस के फिर से जोर पकड़ने की उम्मीद है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इसका पुरजोर समर्थन कर रहा है।
इस प्रणाली के समर्थकों का तर्क है कि इससे प्रतिस्पर्धा का स्तर बढ़ेगा लेकिन इसमें निचली रैंक वाली टीमों को उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के अवसर सीमित हो सकते हैं।
मौजूदा चक्र के डब्ल्यूटीसी फाइनल में 11 जून को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना होना तय है।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता