नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा) निजी क्षेत्र की साधारण बीमा कंपनी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में दो प्रतिशत घटकर 510 करोड़ रुपये रहा है।
कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार यह जानकारी दी। कंपनी को एक साल पहले इसी तिमाही में 520 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
हालांकि कुल आय मार्च, 2025 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 5,851 करोड़ रुपये हो गयी जो एक साल पहले 2023-24 की इसी तिमाही में 5,165 करोड़ रुपये थी।
कंपनी की सकल प्रत्यक्ष प्रीमियम आय आलोच्य तिमाही में बढ़कर 6,211 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 6,073 करोड़ रुपये थी।
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का लाभ 30.7 प्रतिशत बढ़कर 2,508 करोड़ रुपये रहा जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 1,919 करोड़ रुपये था।
कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए प्रति शेयर सात रुपये का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है।
भाषा
रमण अजय
अजय